बजाज ऑटो ला रहा है नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 600 नए स्टोर भी खोलेगा

Bajaj Chetak Electric Scooter: बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को और लोगों तक पहुंचाने की तैयारी में है. कंपनी सरकारी सब्सिडी घटने के बावजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सड़क पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी सिलसिले में वे अपने चेतक ब्रांड (Bajaj Chetak) के तहत किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाले हैं.

अगले महीने यानी मई में बजाज एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. यह स्कूटर खासतौर पर आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत ज्यादा ऊंची नहीं होगी. राहुल शर्मा, बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि, “हमारा पिछला अपडेटेड मॉडल लोगों को पसंद आया था. अब हम मई में एक नया स्कूटर ला रहे हैं, जो ज्यादा लोगों के लिए किफायती होगा.”

low cost Bajaj Chetak Electric Scooter will be launched in May

बता दें कि अभी बजाज के चेतक स्कूटर दो वेरिएंट्स – चेतक अर्बन और चेतक प्रीमियम में आते हैं. इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 1.23 लाख रुपये और 1.47 लाख रुपये है. नया स्कूटर ज्यादा किफायती होने वाला है, इसमें छोटी बैटरी और हब मोटर आने की संभावना है.

इसके साथ ही बजाज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचने वाले स्टोर्स की संख्या भी तीन से चार महीने में तीन गुना बढ़ाने जा रहा है. अभी देश के 164 शहरों में लगभग 200 स्टोर्स हैं, जिन्हें बढ़ाकर 600 तक करने का लक्ष्य है. इससे ग्राहकों को स्कूटर खरीदने और सर्विस कराने में आसानी होगी.

Read Also: भारत में आ रहीं हैं ये 4 धाकड़ SUV और Sedan, जानिए कब और कितनी में मिलेंगीं

Leave a Comment