Upcoming Electric Cars in India : इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार गर्म हो रहा है! साल 2024 के अंत तक कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें Maruti Suzuki eVX, Hyundai Creta EV, Skoda Enyaq iV, Volkswagen ID.4 और MG की तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी शामिल हो सकती हैं. लेकिन इनसे पहले भी कुछ धांसू इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने वाली हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में:
बीवाईडी सील (BYD Seal)
5 मार्च 2024 को लॉन्च होने वाली BYD Seal की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी. इसकी अनौपचारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है और कुछ ही महीनों में इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है. इस शानदार इलेक्ट्रिक सेडान में 82.5 kWh की बैटरी होगी जो एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है. यह गाड़ी 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है!
टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV)
Tata Punch EV के बाद Tata Motors अब Curvv EV को साल के मध्य में लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कंपनी का दूसरा ऐसा मॉडल होगा जो Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर से भी ज्यादा होगी. Tata Curvv EV के बाद इसका पेट्रोल-डीजल वर्जन भी H2 2024 में लॉन्च किया जाएगा.
महिंद्रा एक्सयूवी 300 ईवी (Mahindra XUV300 EV)
हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra XUV400 के डिजाइन में काफी सुधार किए गए हैं. ये ही सुधार आने वाली इलेक्ट्रिक SUV में भी देखने को मिलेंगे, जो XUV300 कॉम्पैक्ट SUV के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. XUV400 से कम कीमत वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में लगभग 350 किलोमीटर चलने वाली बैटरी होगी.
किया ईवी9 (Kia EV9)
पिछले साल दुनिया भर में लॉन्च हुई Kia की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV, EV9, एक बार चार्ज करने पर 541 किलोमीटर तक चल सकती है. इसे आने वाले महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह Ioniq 5 से ऊपर पोजीशन की जाएगी.
Read Also: आ रही है नई Maruti Suzuki Baleno: हाइब्रिड इंजन, 35 Km/L का माइलेज और धांसू फीचर्स का होगा तड़का