5 लाख से भी सस्ती कार की पलटी किस्मत, सालभर पहले बिकी थी सिर्फ 59 यूनिट, अब 1350% बढ़ी डिमांड

Renault Kwid Sales January 2024: फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट ने जनवरी 2024 की बिक्री आंकड़ें जारी कर दी हैं, और नतीजे चौंकाने वाले हैं. कंपनी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार रेनॉल्ट ट्राइबर एक बार फिर बिक्री में अव्वल रही, लेकिन अगर मांग की बात करें तो किफायती रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) ने सबको पीछे छोड़ दिया. पिछले साल जनवरी में जहां सिर्फ 59 रेनॉल्ट क्विड बिकी थीं, वहीं इस साल जनवरी में इसकी बिक्री 1350.85% बढ़कर 856 यूनिट तक पहुंच गई है.

नए फीचर्स और बड़ा स्क्रीन से लैस है रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid)

जनवरी में ही लॉन्च हुई Kwid के नए मॉडल में ग्राहकों को कई नए फीचर्स और कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. सबसे खास बात है सभी वेरिएंट्स में अब 8-इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी जा रही है. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी इस कार में 14 से ज्यादा फीचर्स शामिल किए गए हैं. हालांकि, इंजन पहले जैसा ही 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल है. ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध Kwid की कीमत 4.69 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 6.12 लाख रुपये तक जाती है.

नई Kwid में ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर, 12 वोल्ट पावर सोर्स और एलईडी केबिन लैंप जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं. बिक्री के मामले में भले ही ट्राइबर (2220 यूनिट) और Kiger (750 यूनिट) Kwid से आगे रहीं, लेकिन मांग में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी इस बात का संकेत देती है कि रेनो की यह किफायती कार आने वाले समय में और धमाल मचाने के लिए तैयार है.

Leave a Comment