Electric Scooter पर दमदार डील, iVOOMi दे रहा है अपने पूरे रेंज पर ₹10,000 तक की छूट

iVOOMi Electric Scooter Discount Offers: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर निकल के आ रही है। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप iVOOMi अपने पूरे रेंज पर धमाकेदार छूट दे रहा है। 31 मार्च तक चलने वाली इस ऑफर के तहत आप अपने पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10,000 तक की बचत कर सकते हैं। तो देर किस बात की, चलिए देखते हैं क्या है ऑफर…

JeetX पर ₹10,000 की छूट

iVOOMi का सबसे दमदार मॉडल JeetX अब सिर्फ ₹89,999 में उपलब्ध है। इसमें 2 kW की लिथियम-आयन बैटरी और 2.5 kW की मोटर है, जो इसे 65 किमी/घंटा की स्पीड तक दौड़ा सकती है। फुल चार्ज पर ये स्कूटर 110 किमी तक चलने का दावा करता है।

iVOOMi Electric Scooter

S1 और S1 2.0 पर भी ₹5,000 की बचत

S1 मॉडल अब ₹5,000 की छूट के बाद ₹79,999 में मिल रहा है। इसमें 2.1 kW की बैटरी है और ये भी JeetX की तरह 110 किमी तक चलने का दावा करता है। वहीं, S1 2.0 को ₹82,999 में खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ ₹10 के बिजली खर्च में 100 किमी तक चल सकता है।

स्मार्ट फीचर्स से लैस करें अपना स्कूटर

ऊपर बताए गए सभी मॉडलों को अतिरिक्त ₹3,000 देकर स्मार्ट क्लाउड-कनेक्टेड स्कूटर बनाया जा सकता है। इससे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Read Also: Renault Kwid EV: रेनो ला रही है अपनी दमदार इलेक्ट्रिक Kwid, जानें क्या होगा खास

Leave a Comment