Upcoming Honda 350cc based Adventure Bike: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के आने के बाद से ही मिडिलवेट एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट सुर्खियों में है। लोगों को इन बाइक्स का आराम, दमदार परफॉरमेंस और खास फीचर्स काफी पसंद आ रहे हैं। इसी को देखते हुए अब लगता है कि Honda भी इस रेस में कूदने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में एक एडवेंचर बाइक के कई पैटेंट फाइल किए हैं।
Upcoming Honda 350cc based Adventure Bike
पेटेंट डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि Honda एक स्कैम्बलर और एक एडवेंचर टूरर लाने की तैयारी में है। दोनों बाइक्स में बॉडी वर्क, फ्यूल टैंक और कई कंपोनेंट्स एक जैसे लगते हैं, लेकिन एडवेंचर टूरर कुछ खास फीचर्स से अलग दिखती है। इसमें फ्लोटिंग फ्रंट फेंडर, लंबा विंडस्क्रीन और स्पोक्ड व्हील्स हैं। इसके अलावा इसमें लगेज रैक, स्प्लिट सीट्स, टैंक-माउंटेड लगेज रैक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम भी हैं।
अभी यह साफ नहीं है कि Honda की यह एडवेंचर बाइक मौजूदा CB350 पर आधारित होगी या नहीं, लेकिन पैटेंट फाइलिंग इसे इंगित करती है। कंपनी ने कई तरह के लगेज रैक भी पैटेंट कराए हैं, लेकिन प्रोडक्शन में कौन सा इस्तेमाल होगा, यह अभी तय नहीं है। इतना जरूर है कि स्कैम्बलर और एडवेंचर मॉडल में अलग-अलग एग्जॉस्ट फिनिश दिए गए हैं, जो इन्हें और अलग बनाते हैं।
खबरों के मुताबिक, इस बाइक में वही 348 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो CB350 में भी मिलता है। लेकिन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, KTM 390 एडवेंचर, BMW G310 GS और येज्दी एडवेंचर जैसी बाइक्स से मुकाबला करने के लिए कंपनी को शायद इंजन में थोड़ा और दम भरना पड़े।
CB350 का इंजन 20.8 bhp का पावर और 30 Nm का टॉर्क देता है, तो उम्मीद है कि नई एडवेंचर बाइक में इससे ज्यादा पावर मिलेगा। कुल मिलाकर, Honda की इस एडवेंचर बाइक का इंतजार बाइक प्रेमियों को बेसब्री से है।
Read Also: क्लासिक लुक, दमदार परफॉरमेंस: 2024 Kawasaki Z650RS भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास