Toyota जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी ये 3 SUVs, फॉर्च्यूनर हाइब्रिड से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक

Toyota Upcoming SUVs in India : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) भारत में अगले 12 महीनों के अंदर तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें पॉपुलर फॉर्च्यूनर का माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन, एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक SUV और सब-4 मीटर सेगमेंट की ताज़ा Urban Cruiser Taisor शामिल है। आइए जानते हैं इन गाड़ियों की खासियतें:

टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड (Toyota Fortuner Mild Hybrid)

Toyota Fortuner Mild Hybrid

फॉर्च्यूनर के फैंस खुश हो जाइए क्योंकि टोयोटा अपनी मशहूर SUV फॉर्च्यूनर का माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन ला रही है, जो मौजूदा डीजल इंजन के साथ काम करेगा। इससे गाड़ी की रफ्तार बेहतर होगी, माइलेज बढ़ेगा और प्रदूषण भी कम होगा। यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में धूम मचा रही है और अब जल्द ही भारत में भी धमाल मचाने को तैयार है।

टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी (Toyota Electric SUV)

टोयोटा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाज़ार में भी कदम रखने जा रही है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV ला रही है, जो मारुति सुज़ुकी की आने वाली eVX पर आधारित होगी। इस गाड़ी में 60 kWh की बैटरी पैक होगी और एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 550 किलोमीटर तक चलने का दावा किया जा रहा है। इसमें सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन मिल सकता है। इसका लुक टोयोटा की Urban SUV कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा। यह गाड़ी 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश Urban Cruiser Taisor

टोयोटा मारुति सुज़ुकी की Fronx का रीबैज्ड वर्जन लाने की तैयारी में है, जिसे Urban Cruiser Taisor नाम दिया जा सकता है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV कूप होगी, जो Glanza से ऊपर और Urban Cruiser Hyryder से नीचे पोज़िशन की जाएगी। इसका मुकाबला भारत में सब-4 मीटर सेगमेंट की कई पॉपुलर गाड़ियों से होगा।

Taisor में बहुत कम बदलाव होंगे, सिर्फ कंपनी का लोगो और थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। टोयोटा और मारुति सुज़ुकी की साझेदारी के चलते कंपनी को भारत में अच्छी बिक्री हो रही है और Taisor को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। इसमें वही 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेंगे, जो Fronx में भी दिए गए हैं। इसमें भी वही फीचर्स मिलेंगे, जो Fronx में हैं, जैसे 9 इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, छह एयरबैग्स, HUD, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि।

Read Also: Upcoming 7-Seater Cars: SUV और MPV के शौकीनों की होगी मौज! आ रहीं हैं धांसू 7-सीटर गाड़ियां

Leave a Comment