Tata Harrier Facelift Waiting Period: अगर आप शानदार SUV की तलाश में हैं, तो खबर आपके लिए ही है. पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट (Tata Harrier facelift) मॉडल की डिमांड आसमान छू रही है. अच्छी खबर ये है कि इस साल फरवरी में गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड कम हो गया है. पहले जहां आपको 8 से 10 हफ्ते इंतजार करना पड़ता था, वहीं अब ये घटकर 3 से 6 हफ्ते ही रह गया है. तो देर किस बात की, बुकिंग कराएं और जल्द ही नई हैरियर को घर ले आएं.
Tata Harrier Facelift फीचर्स
टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट (Tata Harrier facelift) के लुक्स तो कमाल के हैं ही, साथ ही फीचर्स की लिस्ट भी काफी लंबी है. इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेल लैंप्स, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलेंगी.
गाड़ी के अंदर 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, टॉगल स्विच के साथ नया टचस्क्रीन एयरकॉन पैनल, JBL स्पीकर्स, एयर प्यूरिफायर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
सुरक्षा का भी पूरा ख्याल
सुरक्षा के मामले में भी नई Harrier किसी से पीछे नहीं है. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, 7 एयरबैग्स, एंबियंट लाइटिंग और रियर कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Tata Harrier Facelift Price
इन सब शानदार फीचर्स के साथ नई टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट (Tata Harrier facelift) की शुरुआती कीमत सिर्फ 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. तो देर किस बात की, टेस्ट ड्राइव लें और इस धांसू SUV को अपना बनाएं.
Read Also: Hyundai Alcazar Facelift : हुंडई ला रही है अपना अपडेटेड Alcazar, बढ़ेगी टाटा और महिंद्रा की टेंशन