Kinetic Green E-Luna electric scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का धमाका लगातार जारी है. किनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटी ‘ई-लूना’ (E-Luna) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी की चेयरपर्सन सुलाजा फिरोजिया मोटवानी ने इसकी जानकारी दी है। स्कूटी को फरवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च किया गया था और अभी तक इसकी डिलीवरी तिरुपति, लखनऊ, नागपुर, दिल्ली, बिलासपुर, पुणे और भुवनेश्वर जैसे शहरों में शुरू हो चुकी है।
ई-लूना दो वैरिएंट में उपलब्ध है – ई-लूना X1 जिसकी कीमत 69,000 रुपये और ई-लूना X2 जिसकी कीमत 74,990 रुपये (एक्स-शोरूम, FAME-II सब्सिडी सहित) है। स्कूटी पांच आकर्षक रंगों – ओशन ब्लू, मलबेरी रेड, पर्ल यलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक में उपलब्ध है। इसकी खास बात यह है कि यह 150 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकती है।
स्टील की मज़बूत चैसिस पर बनी इस स्कूटी में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 1.2 kW का हब मोटर है जो 22 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। इसे 2 kWh की बैटरी पैक से लैस किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 110 किमी तक की रेंज देती है।
Read Also: OLA Scooter हुए अब और सस्ते! फरवरी में सीमित समय के लिए 25,000 रुपये की भारी छूट